Powered By Blogger

Monday, October 5, 2020

चिड़िया

गला जब भी भरता है
अनगिनत नदियों का जल छोड़ कर
कोई चिड़िया अंदर चली आती है,
सबसे पहली बार 
इस दुनिया में जब 
गला भर आने की घटना घटी होगी
तभी आंखों का जन्म हुआ होगा !
आंखें दो आंखें भर नहीं 
चिड़िया है
जो पृथ्वी की भावदशा के दस्तावेज हैं
जिसे नई दुनिया के आदमी 
पढ़ना भूल गए हैं
(अप्रमेय)