गला जब भी भरता है
अनगिनत नदियों का जल छोड़ कर
कोई चिड़िया अंदर चली आती है,
सबसे पहली बार
इस दुनिया में जब
गला भर आने की घटना घटी होगी
तभी आंखों का जन्म हुआ होगा !
आंखें दो आंखें भर नहीं
चिड़िया है
जो पृथ्वी की भावदशा के दस्तावेज हैं
जिसे नई दुनिया के आदमी
पढ़ना भूल गए हैं
(अप्रमेय)