ये जो पुकारते हुए से सुनाई पड़ जाते हैं
गौर से देखो कुछ छुपा कर
बस आवाज लगाए जाते हैं,
मैंने चुप हो कर बस एक बात
पूछ ली थी उनसे
सरे जिंदगी वे बस इसका
जवाब दिए जाते हैं
दुनिया ने जिनको भगवान् कहा
वे चुप है सदियों से
ये कौन हैं बिचारे
जो राम नाम रटे जाते हैं।
(अप्रमेय)
गौर से देखो कुछ छुपा कर
बस आवाज लगाए जाते हैं,
मैंने चुप हो कर बस एक बात
पूछ ली थी उनसे
सरे जिंदगी वे बस इसका
जवाब दिए जाते हैं
दुनिया ने जिनको भगवान् कहा
वे चुप है सदियों से
ये कौन हैं बिचारे
जो राम नाम रटे जाते हैं।
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment