Powered By Blogger

Thursday, June 1, 2017

राम नाम रटे जाते हैं

ये जो पुकारते हुए से सुनाई पड़ जाते हैं
गौर से देखो कुछ छुपा कर 
बस आवाज लगाए जाते हैं,
मैंने चुप हो कर बस एक बात 
पूछ ली थी उनसे 
सरे जिंदगी वे बस इसका
जवाब दिए जाते हैं
दुनिया ने जिनको भगवान् कहा
वे चुप है सदियों से
ये कौन हैं बिचारे
जो राम नाम रटे जाते हैं।
(अप्रमेय)

No comments:

Post a Comment