Powered By Blogger

Wednesday, October 25, 2017

कैसे जाना

स्त्रियों को कभी सुंदर लगने के लिए
पोथी पढ़ते नहीं देखा
आदमी ने किस धर्म-ग्रंथ से
सीखा प्रेम करना !
बूढ़ों को चुप हो जाना है
और बच्चों को इजाजत नहीं लेनी
खेलने-कूदने के लिए
यह किस नीतिशास्त्र की पुस्तक
में पढ़ कर उन्हों ने जाना ?
सदी बदल चुकी है
अभी और भी बदली जानी है
आदमी खुले आकाश के नीचे
बड़ी-बड़ी सड़कों के बीच
अनंत के अछोर को पहचाने
अपने घर को ही लौट आता है
यह उसने किस संविधान से जाना ?
(अप्रमेय)

No comments:

Post a Comment