वे वहां से यहाँ चले थे
बताने कि
प्रेम एक प्रतीक्षित घाटी है जिसमें
शांति का जल फैला है
लबालब असीम,
बताने कि
प्रेम एक प्रतीक्षित घाटी है जिसमें
शांति का जल फैला है
लबालब असीम,
वे राहगीर थें और चलते-चलते
वे भूल ही गएँ चलना
अब वे दौड़ रहे थे अपने साथियों के साथ,
वे भूल ही गएँ चलना
अब वे दौड़ रहे थे अपने साथियों के साथ,
आगे वे बिछड़ गए
और धीरे धीरे
प्राण त्यागते वक्त वे बस
बुदबुदा रहे थें
घाटी-घाटी शांति-शांति ,
और धीरे धीरे
प्राण त्यागते वक्त वे बस
बुदबुदा रहे थें
घाटी-घाटी शांति-शांति ,
शब्दों में शास्त्रों में लिख दी गई
एक कथा कि
घाटी और शान्ति एक
मंत्र है जिन्हें जपा जाना चाहिए
जब तक कि स्वांस चलती रहे.
(अप्रमेय)
एक कथा कि
घाटी और शान्ति एक
मंत्र है जिन्हें जपा जाना चाहिए
जब तक कि स्वांस चलती रहे.
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment