मृत शरीर को
तकिए की क्या आवश्यकता
ये सवाल था एक मरे हुए
व्यक्ति को देखकर जो मैंने
उसके परिवार वालों से नहीं पूछा,
आज सुबह-सुबह
फिर उसी सवाल ने मुझे घेर लिया
मुझे मालूम है इसका उत्तर
मुझे किसी ग्रंथ में नहीं मिलेगा
तभी अचानक एक छोटे से बच्चे के हाथ में
जब रक्षा सूत्र बंधा हुआ देखा
तो उसे पुचकारते हुए
अनायास ही पूछ पड़ा
यह क्या बांध रखा है बेटा ?
उसने कहा इसको बांधने से
भूत मेरे पास नहीं आएगा,
मैं सोच रहा हूँ तकिया, रक्षा सूत्र,
आदमी और मरे हुए आदमी के बीच
क्या फर्क है !
कुछ सवाल हैं जो सदा के लिए ही
अनुत्तरित रहने चाहिए
ताकि व्यक्ति एकांत में जा सके
अपने आप से चुप-चाप बात कर सके।
(अप्रमेय)