Powered By Blogger

Monday, November 16, 2015

क़ाबलियत

क़ाबलियत एक ऐसा हथियार है
जिसे सामूहिकता का आशीर्वाद है
देखो कैसे मरता है आदमी 
ज़िन्दा रहते हुए भी
पुर्ज़े की तरह,
हम जिसे रहनुमा समझते हैं
और जिससे गुहार लगाते हैं
उसने भी क़ाबलियत का सर्टिफिकेट
इन्ही व्यवस्थाओं से अर्जित किया है,
आदमी का ज़िन्दा रहना
आदमी की तरह गुनाह है ,
तुम दरिंदे हो तो क़ाबलियत
तुम्हारे लिए दो कौड़ी की चीज़ है
इस व्यवस्था में इन सब की तरह
जीना चाहते हो तो समझो ...
क़ाबलियत एक काग़ज़ का नाम है
जिसे ट्रांसफर करने का अधिकार
पुरखों के पास है ।
(अप्रमेय )

No comments:

Post a Comment