कितना आतुर है
दर्पण के भीतर
तुम सा दिखता हुआ,
भूत का रंग
और वर्तमान की तरलता
कैसे बदल देती है छवि,
भविष्य में संभावनाएं हैं
जो ये बोल दे
कि दर्पण तो पारा था
जो छिटकता रहा
इन तीनों के आर-पार ।
(अप्रमेय)
दर्पण के भीतर
तुम सा दिखता हुआ,
भूत का रंग
और वर्तमान की तरलता
कैसे बदल देती है छवि,
भविष्य में संभावनाएं हैं
जो ये बोल दे
कि दर्पण तो पारा था
जो छिटकता रहा
इन तीनों के आर-पार ।
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment