Powered By Blogger

Tuesday, October 24, 2017

उनके साथ मिलकर

जो तकनीक जानते है,
जो भाषा को समझते हैं 
या यों कहें जिनके पास किसी भी क्षेत्र का 
कोई ज्ञान है वे सभी इसके उपयोग से पैसा कमाते हैं, 
जो कुछ नहीं जानते वे इनके पीछे 
अपना श्रम-दान दे कर पैसा कमाते हैं,
इन सब के बीच कुछ ऐसे हैं जो
श्रम की क़ीमत पर बवाल मचाते हैं
दूसरे तरह के लोगों से हमदर्दी दिखाते-दिखाते
सब कुछ जानने वालों के साथ मिलकर
संविधान बनाते हैं ।
(अप्रमेय)

No comments:

Post a Comment