मैं लिखता हूँ शब्द जो
लकड़ी की तरह
भाव के जल में डूबते ही
टेढ़ा हो जाता है
तुम्हे मालूम है और
मुझे है यकीन
कविता का सत्य
भाषा की चौहद्दी में
कैसे गोरख धंधा सा
उलझ जाता है।
(अप्रमेय)
लकड़ी की तरह
भाव के जल में डूबते ही
टेढ़ा हो जाता है
तुम्हे मालूम है और
मुझे है यकीन
कविता का सत्य
भाषा की चौहद्दी में
कैसे गोरख धंधा सा
उलझ जाता है।
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment