नई दुनिया में
छूटता चला जा रहा है
सादे पन्नों का साथ,
पन्नों की स्मृति अब
स्कूल के बीते दिनों के
चित्र भर से ज्यादा नहीं,
कोई आवाज नहीं
और न ही कोई जीवित परछाईं
आती है कड़क पन्नों के बीच,
एक सुगंध जो फूल की तरह
कॉपियों के बीच से उठती थी
वह भाप बन कर कबका
घुल गईं बादलों में,
जाने कहाँ किसके पास
बरसेगा बादल और
उसमें कोई चलाएगा
कागज की नांव ।
(अप्रमेय)
छूटता चला जा रहा है
सादे पन्नों का साथ,
पन्नों की स्मृति अब
स्कूल के बीते दिनों के
चित्र भर से ज्यादा नहीं,
कोई आवाज नहीं
और न ही कोई जीवित परछाईं
आती है कड़क पन्नों के बीच,
एक सुगंध जो फूल की तरह
कॉपियों के बीच से उठती थी
वह भाप बन कर कबका
घुल गईं बादलों में,
जाने कहाँ किसके पास
बरसेगा बादल और
उसमें कोई चलाएगा
कागज की नांव ।
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment