वसंत की सुबह मुझे नही सुहाती
फिर शाम फुर्सत में गुनता हूँ वसंत
इधर-उधर से
शाम को मैं देख पाता हूँ
उन बचे हुए फूलों को
जो नहीं चढ़ाए गए किसी देवता के सर पर
मिल पाता हूँ उन चिड़ियों से
जो वसंत के आगमन पर
कतार में उड़ चले थे दिगम्बर पथ पर
वसंत और मैं
मैं और वसंत
दोनों ही एक दूसरे से नहीं मिल पाए
बस खबरें दर्ज करते रहें
सदियों से अपने-अपने
हिसाब के पन्नों पर।
(अप्रमेय)
फिर शाम फुर्सत में गुनता हूँ वसंत
इधर-उधर से
शाम को मैं देख पाता हूँ
उन बचे हुए फूलों को
जो नहीं चढ़ाए गए किसी देवता के सर पर
मिल पाता हूँ उन चिड़ियों से
जो वसंत के आगमन पर
कतार में उड़ चले थे दिगम्बर पथ पर
वसंत और मैं
मैं और वसंत
दोनों ही एक दूसरे से नहीं मिल पाए
बस खबरें दर्ज करते रहें
सदियों से अपने-अपने
हिसाब के पन्नों पर।
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment