धूप निकल आई है
और कौवे अपनी चोच से
डाल पर बैठे अंगड़ाई ले रहे हैं
मेरी नजर अटक गई
कुछ पक्के कुछ कच्चे इमलियों के बीच
मन खट्टा हो गया
पर इस खट्टे होने को
मुहावरे में मत समझना
आदमी ने अपनी सुविधा के लिए गढ़ीं हैं
सूक्तियां,चुटकुले, और न जाने क्या-क्या,
इमलियां लटकी हुई हैं
और कोई भी तोता नजर नहीं आ रहा
तोते पता नहीं इमली खाते हैं या नहीं
मैं नहीं कह सकता,
हरी पत्तियों के ऊपर से पड़ रही धूप
पत्तों के पास कैसा अंधेरा रच रहीं हैं
काले कौवे चुप-चाप
धीरे-धीरे हिल रहे हैं
कुछ-कुछ पीले पड़ गये पत्ते अपने आप
नीचे झर जा रहे हैं
मैंने उठाई एक लकड़ी
कि तोड़ू इमली पर अचानक
रोक लिए अपने हाथ
सोचता हूँ और खोजता हूँ
कि क्यों रोके मैंने अपने हाथ
कुछ जवाब नहीं पाता भीतर
सत्य कहूँ कभी-कभी मैं
अपने आप को कहीं नहीं पाता
आदमी होने का क्या अर्थ है
इमली को देखने भर की तरह
नहीं जान पाता ।
(अप्रमेय)
और कौवे अपनी चोच से
डाल पर बैठे अंगड़ाई ले रहे हैं
मेरी नजर अटक गई
कुछ पक्के कुछ कच्चे इमलियों के बीच
मन खट्टा हो गया
पर इस खट्टे होने को
मुहावरे में मत समझना
आदमी ने अपनी सुविधा के लिए गढ़ीं हैं
सूक्तियां,चुटकुले, और न जाने क्या-क्या,
इमलियां लटकी हुई हैं
और कोई भी तोता नजर नहीं आ रहा
तोते पता नहीं इमली खाते हैं या नहीं
मैं नहीं कह सकता,
हरी पत्तियों के ऊपर से पड़ रही धूप
पत्तों के पास कैसा अंधेरा रच रहीं हैं
काले कौवे चुप-चाप
धीरे-धीरे हिल रहे हैं
कुछ-कुछ पीले पड़ गये पत्ते अपने आप
नीचे झर जा रहे हैं
मैंने उठाई एक लकड़ी
कि तोड़ू इमली पर अचानक
रोक लिए अपने हाथ
सोचता हूँ और खोजता हूँ
कि क्यों रोके मैंने अपने हाथ
कुछ जवाब नहीं पाता भीतर
सत्य कहूँ कभी-कभी मैं
अपने आप को कहीं नहीं पाता
आदमी होने का क्या अर्थ है
इमली को देखने भर की तरह
नहीं जान पाता ।
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment