Powered By Blogger

Thursday, July 30, 2020

स्वप्न

बारिश में
शहर की गलियों में
उतर आती है नदी,
एक छोटी बच्ची
कागज की नांव बनाए
तैराती है अपने सपनें
पानी धीरे-धीरे बह जाता है
किसी खेत में
नांव की वह चुगदी
सदा के लिए मिट्टी हो कर
पेड़ों या हरी-भरी घासों में 
तब्दील हो जाती है,
सपनें बोलते नहीं 
आदमी के अंदर एक दृश्य बनाते हैं
कभी-कभी मुझे लगता है
यह सारी वनस्पतियां 
किसी के देखे हुए स्वप्न हैं।
(अप्रमेय)

No comments:

Post a Comment