महल की अटारी से नहीं
छप्पर की छेद से
सितारों को देखना
ये अंधेरा कितना गहरा है
किसी गरीब की आँख से
देखना
वह देश के सिपहसलारों
की बात किया करता है
कुछ जरूरी सवालात उससे
जरा पूछ कर
देखना,
जो खोज रहे हैं राह
वहीं जहां चंद लोग पहुंचे हैं
उनकी बात करने के अंदाज़ को
जरा गौर से
देखना।
महल की अटारी से नहीं
छप्पर की छेद से
सितारों को देखना
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment