मेरी नजर में कविता
रोते हुए बच्चे को
चुप कराने की विधि हो सकती है
गर्मी में छाव
दुल्हन के लिए श्रृंगार
दुल्हे के लिए
अपनी साथी का संकल्प
हो सकती है ,
कविता पन्नो पर लिखी
तुकबंदी नहीं
बल्कि
चिड़ियों की उड़ान
चूहों का बिल खोदना
घर में बिखरे अखबार को
तह कर अलमीरा में रखना
परदेश जाते वक्त बड़ो का
चरण छूना हो सकती है,
कविता महज
पेड़ों को देखना हो सकती है
गुलाब-बेला को छूते वक्त
हातों का इत्मीनान हो सकती है,
कविता किसी बुजुर्ग के लिए
खटिया बिछा देना
उसका परखत माज देना
रात और दिन में भी
उसके बिस्तरे के पास
लोटा भर के पानी रख देना हो सकती है
और जब वह कुछ बोलें
बिना जवाब दिए
उनको सुनना हो सकती है,
कविता चाय बनाना
खाने के बाद पानी पीना
और दांत मांजने के बाद
जिब्भी से जीभ छीलना हो सकती है,
आप जो भी तर्क दे कविता के लिए
पर मेरी नजर में
चुप-चाप हाथों में कलम लिए
आकाश को निहारते
कही गुम हो जाना भी
कविता हो सकती है।
(अप्रमेय )
रोते हुए बच्चे को
चुप कराने की विधि हो सकती है
गर्मी में छाव
दुल्हन के लिए श्रृंगार
दुल्हे के लिए
अपनी साथी का संकल्प
हो सकती है ,
कविता पन्नो पर लिखी
तुकबंदी नहीं
बल्कि
चिड़ियों की उड़ान
चूहों का बिल खोदना
घर में बिखरे अखबार को
तह कर अलमीरा में रखना
परदेश जाते वक्त बड़ो का
चरण छूना हो सकती है,
कविता महज
पेड़ों को देखना हो सकती है
गुलाब-बेला को छूते वक्त
हातों का इत्मीनान हो सकती है,
कविता किसी बुजुर्ग के लिए
खटिया बिछा देना
उसका परखत माज देना
रात और दिन में भी
उसके बिस्तरे के पास
लोटा भर के पानी रख देना हो सकती है
और जब वह कुछ बोलें
बिना जवाब दिए
उनको सुनना हो सकती है,
कविता चाय बनाना
खाने के बाद पानी पीना
और दांत मांजने के बाद
जिब्भी से जीभ छीलना हो सकती है,
आप जो भी तर्क दे कविता के लिए
पर मेरी नजर में
चुप-चाप हाथों में कलम लिए
आकाश को निहारते
कही गुम हो जाना भी
कविता हो सकती है।
(अप्रमेय )
No comments:
Post a Comment