यह उदासी सरहद की सी
जिसके दोनों तरफ
हम और तुम
हम पार पहुँच नहीं
सकते
तुम पास आते नहीं
तुम कुछ कह नहीं
पाते
हम कुछ बताते नहीं
पर यह ख़ामोशी
गूँजती है हवाई जहाज
जैसी
सरहद के ऊपर
इस पार और उस पार भी
(अप्रमेय )
No comments:
Post a Comment