इस एकांत में
आसमान के नीचे
यह पेड़ खुरदुरे
अपने को जमीन में गाड़े
तुम्हारे पैर से दिखते हैं,
पर
हमने सीखा है
चरण को छूना,टांगो को नही
हे परमात्मा !
तुमने सबकुछ तो दे दिया हमें
अपने चरणों के अतिरिक्त
(अप्रमेय)
आसमान के नीचे
यह पेड़ खुरदुरे
अपने को जमीन में गाड़े
तुम्हारे पैर से दिखते हैं,
पर
हमने सीखा है
चरण को छूना,टांगो को नही
हे परमात्मा !
तुमने सबकुछ तो दे दिया हमें
अपने चरणों के अतिरिक्त
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment