बादल गरजते हैं
बच्चा डरता है
माँ समझाती है
भगवान् ने डांट लगाई होगी
बच्चा अर्थ ग्रहण करता है
बादल की घटाओं से दूर
अपने सदृश्य किसी
भगवान् के बच्चे की,
कल स्कूल जाना होगा
सुबह-सुबह
बदल हट गएँ होंगे
स्कूल की बिल्डिंग
चाक-चौबंद
यह नहीं बताती
कि उसे किसने बनवाया
भगवान् भी नहीं करते दावा
और मालिक को मालूम है
कि किसके सामने मिल्कियत
का करना है दावा ,
बच्चा स्कूल में
अपने जैसे प्यारे-प्यारे
दोस्तों के साथ
समय धीरे-धीरे गुजारेगा
और एक समय बाद
बज उठेगी छुट्टी की घंटी
एक अदृश्य रस्सी भगवान् सी
खुल जाएगी उन सभी के गले से
सभी चहक के शोर मचाएंगे
और अपना बस्ता लादे
अपने घर को भाग जाएंगे ।
(अप्रमेय)
बच्चा डरता है
माँ समझाती है
भगवान् ने डांट लगाई होगी
बच्चा अर्थ ग्रहण करता है
बादल की घटाओं से दूर
अपने सदृश्य किसी
भगवान् के बच्चे की,
कल स्कूल जाना होगा
सुबह-सुबह
बदल हट गएँ होंगे
स्कूल की बिल्डिंग
चाक-चौबंद
यह नहीं बताती
कि उसे किसने बनवाया
भगवान् भी नहीं करते दावा
और मालिक को मालूम है
कि किसके सामने मिल्कियत
का करना है दावा ,
बच्चा स्कूल में
अपने जैसे प्यारे-प्यारे
दोस्तों के साथ
समय धीरे-धीरे गुजारेगा
और एक समय बाद
बज उठेगी छुट्टी की घंटी
एक अदृश्य रस्सी भगवान् सी
खुल जाएगी उन सभी के गले से
सभी चहक के शोर मचाएंगे
और अपना बस्ता लादे
अपने घर को भाग जाएंगे ।
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment