मेरे गले में मेरा पट्टा
और उसकी रस्सी
मुझे सताती नहीं
और न ही वह
किसी को दिखती है,
उनके गले में उनका पट्टा
और उनकी रस्सी
उन्हें सताती नहीं
पर मुझे दिखती है,
मैंने अपने मालिक
और उनके मालिक दोनों से
मिलने की कोशिश की
कोई सुराग न मिला
हवा में लहराता
एक डंडा पौधे से
फूल की माफ़िक
गिरा जमीन पर
जिसकी मुठ पर
भूत के संस्कार थें
मध्य में वर्तमान की निःसंगता
और नोक पर
भविष्य के सपने
मैं खोज रहा हूँ अपने हाथ
ताकि उसे मैं उठा सकूँ
और फिर बाद में
तय करूँ कि इससे
अपने को या फिर किसी
दूसरे को कैसे
काबू में करूँ ।
(अप्रमेय)
और उसकी रस्सी
मुझे सताती नहीं
और न ही वह
किसी को दिखती है,
उनके गले में उनका पट्टा
और उनकी रस्सी
उन्हें सताती नहीं
पर मुझे दिखती है,
मैंने अपने मालिक
और उनके मालिक दोनों से
मिलने की कोशिश की
कोई सुराग न मिला
हवा में लहराता
एक डंडा पौधे से
फूल की माफ़िक
गिरा जमीन पर
जिसकी मुठ पर
भूत के संस्कार थें
मध्य में वर्तमान की निःसंगता
और नोक पर
भविष्य के सपने
मैं खोज रहा हूँ अपने हाथ
ताकि उसे मैं उठा सकूँ
और फिर बाद में
तय करूँ कि इससे
अपने को या फिर किसी
दूसरे को कैसे
काबू में करूँ ।
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment