क्या करूँ
कि दिल लग जाए
कुछ हो जाए
कि दिल लग जाए
इधर देखूं कि उधर देखूं
किधर देखूं
कि दिल लग जाए
न आने का कोई खत
न बुलावे का कोई संदेश
कहाँ चला जाऊं
कि दिल लग जाए
पत्थरों में तलाशूं या
मूँद लूँ आँखे
तुम्ही बताओ कि
तुम्हे कैसे बुलाऊँ
कि दिल लग जाए
(अप्रमेय)
कि दिल लग जाए
कुछ हो जाए
कि दिल लग जाए
इधर देखूं कि उधर देखूं
किधर देखूं
कि दिल लग जाए
न आने का कोई खत
न बुलावे का कोई संदेश
कहाँ चला जाऊं
कि दिल लग जाए
पत्थरों में तलाशूं या
मूँद लूँ आँखे
तुम्ही बताओ कि
तुम्हे कैसे बुलाऊँ
कि दिल लग जाए
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment