नए युग में
विनयी होना
आत्मघाती होना है
नए युग में पछतावा
सबसे बड़ा हथियार है
नए युग की नई परिभाषा
जीवित लोगों नें
मर रहे लोगों के
गर्म खून से लिखी है
खून ठंडा होता है
और शरीर धीरे धीरे सड़ता है
मक्खियाँ भिनभिनाती हैं
नए युग ने इसे
अपने स्मृति में
युग संगीत के नाम से
संजोए रखा है...
(अप्रमेय)
विनयी होना
आत्मघाती होना है
नए युग में पछतावा
सबसे बड़ा हथियार है
नए युग की नई परिभाषा
जीवित लोगों नें
मर रहे लोगों के
गर्म खून से लिखी है
खून ठंडा होता है
और शरीर धीरे धीरे सड़ता है
मक्खियाँ भिनभिनाती हैं
नए युग ने इसे
अपने स्मृति में
युग संगीत के नाम से
संजोए रखा है...
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment