कछुए की पीठ
किसान की पीठ है
समुद्र मंथन देवता और दानव
के बीच संघर्ष है
कछुआ और किसान
इनसे अलग अपने काम में लगे हुए
समुद्र को देख रहे हैं
और अपने-अपने ढंग से
जिंदगी के समुद्र का तट
गढ़ रहे हैं।
(अप्रमेय)
किसान की पीठ है
समुद्र मंथन देवता और दानव
के बीच संघर्ष है
कछुआ और किसान
इनसे अलग अपने काम में लगे हुए
समुद्र को देख रहे हैं
और अपने-अपने ढंग से
जिंदगी के समुद्र का तट
गढ़ रहे हैं।
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment