सड़क पर चलते हुए
अचानक भागती भीड़ में मैंने
एक गाड़ीवान को रोक कर पूछना चाहा
वह नहीं रुका,
भाग रहे एक मोटरसाइकल पर
एक जवान से पूछना चाहा
वह नहीं रुका,
मैंने साइकल वाले टैम्पू वाले को भी रोका
वे भी नहीं रुके,
मैं चलते-चलते रुक गया था
और पैदल आ रहे एक लड़के को
रोकने की अभी सोच ही रहा था
कि वह मेरे क़रीब आ पहुंचा
और दबी चीख को रोकते हुए
उसने भर्राते स्वर में कहा
मुझे भूख लगी है।
(अप्रमेय)
अचानक भागती भीड़ में मैंने
एक गाड़ीवान को रोक कर पूछना चाहा
वह नहीं रुका,
भाग रहे एक मोटरसाइकल पर
एक जवान से पूछना चाहा
वह नहीं रुका,
मैंने साइकल वाले टैम्पू वाले को भी रोका
वे भी नहीं रुके,
मैं चलते-चलते रुक गया था
और पैदल आ रहे एक लड़के को
रोकने की अभी सोच ही रहा था
कि वह मेरे क़रीब आ पहुंचा
और दबी चीख को रोकते हुए
उसने भर्राते स्वर में कहा
मुझे भूख लगी है।
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment