Powered By Blogger

Monday, April 23, 2018

वह लड़का

सड़क पर चलते हुए
अचानक भागती भीड़ में मैंने
एक गाड़ीवान को रोक कर पूछना चाहा
वह नहीं रुका,

भाग रहे एक मोटरसाइकल पर 
एक जवान से पूछना चाहा
वह नहीं रुका,


मैंने साइकल वाले टैम्पू वाले को भी रोका
वे भी नहीं रुके,


मैं चलते-चलते रुक गया था

और पैदल आ रहे एक लड़के को
रोकने की अभी सोच ही रहा था
कि वह मेरे क़रीब आ पहुंचा
और दबी चीख को रोकते हुए
उसने भर्राते स्वर में कहा
मुझे भूख लगी है।
(अप्रमेय)

No comments:

Post a Comment