बाऊ जी ने कहा था
कि जब कुछ अच्छा विचार आए
तो उसे तुरंत करना
और जब कुछ बुरा विचार आए
तो उसे थोड़े देर स्थगित कर देना,
मैं तबसे लगातर
स्थगित करते ही आ रहा हूँ
सब-कुछ
मैंने अगले जन्म तक के लिए
स्थगित कर रखा है प्रेम
लोकतंत्र के इस ढाँचे में
स्थगित कर रखी है करुणा
स्थगित कर रखा है संवाद,
मैंने स्थगित कर रखी है प्रार्थना
स्थगित कर रखा है अपना सत्य
और वह सब-कुछ जिसे
दुनिया ने अच्छा कहा है
(अप्रमेय)
कि जब कुछ अच्छा विचार आए
तो उसे तुरंत करना
और जब कुछ बुरा विचार आए
तो उसे थोड़े देर स्थगित कर देना,
मैं तबसे लगातर
स्थगित करते ही आ रहा हूँ
सब-कुछ
मैंने अगले जन्म तक के लिए
स्थगित कर रखा है प्रेम
लोकतंत्र के इस ढाँचे में
स्थगित कर रखी है करुणा
स्थगित कर रखा है संवाद,
मैंने स्थगित कर रखी है प्रार्थना
स्थगित कर रखा है अपना सत्य
और वह सब-कुछ जिसे
दुनिया ने अच्छा कहा है
(अप्रमेय)
No comments:
Post a Comment