Powered By Blogger

Friday, April 17, 2020

माँ

छोटा बच्चा पुकारता है
माँ....
उसके पीछे से आती है आवाज
आती हूँ ,

वह फिर पुकारता है
माँ....
इसबार उसके आवाज को 
अपनी आवाज की गोद में
बीच में ही थाम लेती है 
माँ....

जब जब बच्चा पुकारता है 
माँ....
तब-तब माँ के अतिरिक्त
पूरा अस्तित्व उतने काल के लिए
ठहर जाता है।
(अप्रमेय)

No comments:

Post a Comment