Powered By Blogger

Sunday, September 13, 2020

मुद्दे

मुद्दे कम हैं
गिले और शिकवे
तो बिल्कुल नहीं
असर मेरा इतना भर है
कि बदनाम हूँ
जाने किसके लिए!
सुना है कभी कहीं किसी गली में
जब भी मेरी बात हुआ करती है 
वे मुस्कुराते भर हैं
और चुप हो जाते हैं
चुप रह
(अप्रमेय)

No comments:

Post a Comment