मैं वही हो गया था
जो मैंने देखा था
मैं उस वक्त तुम्हें
खड़ा केवल निहार रहा था
ऊपर से नीचे तक
मेरे और तुम्हारे बीच
कुछ बन पड़ा था
पर वह जाता रहा धीरे-धीरे
जैसे चली जाती है जिंदगी ,
तुम और गहरे होते गए
जैसे गहरी होती जाती है मृत्यु ,
तुम ही विजयी हुए
तुमनें बना लिया था मुझे अपने जैसा
शांत पहाड़
शान्ति से तब ही
मैं निहार पाया था आकाश
मैं हवा था
हाँ मैं था तुम्हारे पास
पेड़ की फुनगी पर
और वहां से उतर कर
जड़ो की अन्धकार में
देख रहा था पाताल ,
फिर जाने कहाँ से
मुझे लिखनी पड़ी
वह स्मृति
(अप्रमेय)